कौशलेन्द्र पाराशर की ग्राउंड रिपोर्ट /केंद्रीय मंत्री आरसीपी का पटना एयरपोर्ट पर हजारों कार्यकर्त्ताओ ने स्वागत किया, दूसरे तरफ जनता दरबार में सीएम नीतीश ने जेडीयू में शक्ति परीक्षण पर कहा कि यह फालतू बात है। जेडीयू में क्या चीज शक्ति परीक्षण करेगा. कोई जेडीयू के अध्यक्ष बने तो उनका स्वागत हुआ। कोई केंद्रीय मंत्री बने तो उनका स्वागत हो रहा। समाचार देख कर हमे हंसी आती है। जेडीयू में ऐसी कोई बात नहीं कि पार्टी के अंदर मतभेद है। कोई भ्रम में न रहे,पार्टी में सबकुछ ठीक है। केन्द्रीय मंत्री बनने के बाद पहली बार आरसीपी सिंह पटना पहुंचे और अपने गृह जिला नालंदा जानें का कार्यक्रम रखें थे। जैसे ही केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह एयरपोर्ट पोर्ट से निकले जदयू पार्टी के नेता ,कार्यकर्ता और समर्थक एक झलक देखने को टूट पड़े और जिंदाबाद के नारा लगाने लगे । फूलों की माला तो सैकड़ों लोग गुलदस्ता देकर स्वागत करने के लिए दौड़ पड़ा । सुरक्षा में जुटे सुरक्षाकर्मी किसी तरह भीड़ से बाहर निकाले । सबका अभिवादन स्वीकार करते हुये आरसीपी सिंह ,जदयू पार्टी के लगे खुले वाहन, रथ पर सवार हो उठे। नेता ,कार्यकर्ता और समर्थकों ने फूलों से बारिश कर दिया वहीं केन्द्रीय मंत्री जगह -जगह रूककर फूलों की गुलदस्ता स्वीकार कर रहे थे और अभिवादन स्वीकार कर रहे थे। चिलचिलाती धूप में पार्टी कार्यकर्ताओं और समर्थकों का जोश दिखते बन रहा था और अपने नेता के जिंदाबाद के नारा लगाते नहीं थक रहे थे। केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के स्वागत में जगह -जगह पर ढोल -बाजे और नगाढ़ा बज रहे थे तो सड़कें पर सांस्कृतिक नृत्य कर कार्यकर्ता / समर्थक स्वागत कर रहे थे। केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह के पोस्टर से पुरा पटना पटा था। हजारों गाड़ियों के काफीला और लाखों के भीड़ साथ केन्द्रीय मंत्री प्रदेश के पार्टी कार्यालय पहुंचे ,जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया ।नवादा जिले से आएं हजारों कार्यकर्ताओं का नेतृत्व वारसलीगंज के पूर्व विधायक महतो कर रहे थे तो वहीं नालंदा जिले से आये युवाओं की बड़ी भीड़ का नेतृत्व ब्रांदी के युवा नेता मंजीत कुमार कर रहे थे। हजारों युवाओं के साथ पटना गोसाई टोला के युवा नेता विवेक यादव ,आरसीपी सिंह का स्वागत किया ,वहीं दूर जमुई जिले के सिकंदरा से सैकड़ों युवाओं के साथ विनोद दुबे ,अपने नेता ,केन्द्रीय मंत्री आरसीपी सिंह का स्वागत किया ।