प्रियंका भारद्वाज की रिपोर्ट / अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का नींद हराम करने वाला छोटा राजन दिल्ली एम्स में अपने जिंदगी से हार गया / अंडरवर्ल्ड की दुनिया में छोटा राजन के नाम से मशहूर राजेंद्र निकल्जे की 62 वर्ष की अवस्था मे कोरोना से हुई मृत्य। दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान में कोरोना के कारण चल रहा था इलाज।हालांकि चिकित्सक की जांच के बाद पता लगा कि कोरोना के साथ ही छोटा राजन को कोरोनरी हृदय रोग है। मुंबई में 1993 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट में भी छोटा राजन आरोपी था। छोटा राजन का असली नाम राजेंद्र निकालजे था। 2015 में उसे इंडोनेशिया से भारत प्रत्यर्पित कर लाया गया था। 26 अप्रैल को उसे कोरोना संक्रमण से इलाज के लिए एम्स ले जाया गया था। तिहाड़ जेल के एक अधिकारी ने 26 अप्रैल को एक केस की सुनवाई के दौरान बताया था कि छोटा राजन को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर पेशी के लिए नहीं लाया जा सकता। इसकी वजह यह है कि उसे कोरोना पॉजिटिव पाया गया है और अस्पताव में भर्ती कराया गया है।