कौशलेन्द्र पाण्डेय की रिपोर्ट / न्यूज़ 18 के हेड राहुल जोशी से बात करते हुए देश के गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट शब्दों में कहा किसी भी परिस्थिति में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार होंगे, सीट ज्यादा कम नहीं होता, कमिटमेंट इ कमिटमेंट. अमित शाह ने कहा नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार में बहुत ही बेहतर काम किया है. नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से निकाला. चिराग पासवान पर पूछे गए सवाल पर कहा चिराग से हमारा कोई संबंध नहीं, बिहार में जनता दल यूनाइटेड, जितन राम मांझी की पार्टी हम, मुकेश साहनी की पार्टी विकाशसील इंसान पार्टी के साथ इन विचारों का एनडीए एलाइंस है और इसकी अगुवाई नीतीश कुमार कर रहे हैं. सीट किसी पार्टी को कम या ज्यादा आने से कोई फर्क नहीं पड़ता, नीतीश कुमार ही बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. किसी को मुगालते में नहीं रहना चाहिए. 2 दिन पूर्व ही बीजेपी के दिग्गज नेता प्रकाश जावेडकर ने चिराग पासवान पर करारा हमला करते हुए वोट कटवा कहा था. बीजेपी के दिग्गज प्रवक्ता संबित पात्रा ने भी चिराग पासवान को आईना दिखाया. बिहार के दिग्गज नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी ने तो यहां तक कह दिया जो भी मोदी का फोटो यूज करेगा उस पर f.i.r. किया जाएगा चारों दल को छोड़कर, लेकिन चिराग कहां मानने वाले. पॉलिटिक्स में थेथर लगते चिराग पासवान मोदी मोदी का अभी भी रट लगाए हुए हैं. चिराग पासवान को राजनीतिक पंडितों ने समझा दिया है चुनाव तक आपको मोदी मोदी करते रहना है, जनता भ्रमित हो जाएगी, और नीतीश कुमार को वोट नहीं देगी. इसी कारण से चिराग पासवान मोदी -मोदी -मोदी कर रहे हैं. चिराग पासवान को समझ का परिचय देते हुए अपने प्रत्याशियों के लिए अपने दम पर वोट मांगना चाहिए जिसे चिराग की प्रतिष्ठा बची रहेगी. नहीं तो चुनाव के बाद चिराग पासवान की पार्टी मे उनके चाचा के नेतृत्व मे बड़ा टूट होगा.