बिहारर विधानसभा चुनाव को लेकर राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के नेता तेजस्वी यादव ने अपनी कमर कस ली है और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को आड़े हाथ भी ले लिया है।
दरअसल, तेजस्वी यादव ने कहा है कि – ‘बिहार में डबल इंजन की सरकार है। नीतीश कुमार बिहार में पिछले 15 वर्षों से सरकार चला रहे हैं लेकिन राज्य को विशेष राज्य का दर्जा आज तक नहीं दिला पाए… यह समझौता करने के लिए डोनाल्ड ट्रंप नहीं आएंगे…’
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि तेजस्वी यादव ने यह बात महागठबंधन का घोषणा पत्र जारी किए जाने के दौरान कही थी।
वहीं, सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार महागठबंधन का संकल्प पत्र जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग याद दिला दी है और तो और तेजस्वी यादव ने यह भी कहा है कि – ‘अभी केंद्र और राज्य में डबल इंजन की सरकार है, लेकिन बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिल सका… तंज कसते हुए तेजस्वी ने आगे यह भी कहा कि – क्या विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप आएंगे।
बताते चलें कि आरजेडी के नेतृत्व वाले महागठबंधन ने बिहार चुनाव के लिए शनिवार को अपना संकल्प पत्र जारी किया है। यही नहीं, ‘प्रण हमारा, संकल्प बदलाव का’ नाम वाले इस संकल्प पत्र को जारी करते हुए तेजस्वी यादव ने सत्ता में आने के बाद दस लाख लोगों को रोजगार मुहैया कराने का संकल्प भी दोहराया है। इस खास अवसर पर कांग्रेस के सीनियर लीडर रणदीप सिंह सुरजेवाला सहित महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद थे।
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.