आरा – पिछड़ा वर्ग एवं अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग, बिहार श्री विनोद कुमार सिंह की अध्यक्षता में बाढ़ एवं सुखाड़ तथा सरकार की जनकल्याणकारी एवं विकासात्मक योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक कृषि भवन सभागार में संपन्न हुई। बैठक को संबोधित करते हुए माननीय मंत्री ने सभी संबंधित अधिकारियों को पूरी जवाबदेही एवं निष्ठा के साथ सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करने तथा विभागीय मानक के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण कार्य ससमय पूरा करने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा ने जिला प्रशासन की ओर से पावर प्वाइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से विभिन्न विभागों के द्वारा संचालित कार्यों एवं उपलब्धियों को रेखांकित किया गया तथा संबंधित विभागीय अधिकारियों से विशेष जानकारी प्राप्त की गई। बाढ़ एवं सुखाड़ की स्थिति पर चर्चा करते हुए अवगत कराया गया की भोजपुर जिला के छ: अंचल बाढ़ प्रभावित क्षेत्र में आते हैं जिसमें आरा सदर ,उदवंतनगर, बड़हरा, कोइलवर ,विहियां, शाहपुर अंचल के कुल 71 पंचायत आते हैं। बाढ़ प्रभावित अंचलों में कूल 104 स्थानों का चयन शरण स्थली के रूप में किया गया है जहां मूलभूत सुविधा बहाल करने हेतु संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया है जिला में प्रशिक्षित गोताखोरों की संख्या 178 है तथा निबंधित नावों की संख्या 300 है जिसमें सरकारी नाव 82 तथा गैर-सरकारी नाव 218 है। जिला में मोटर बोट की संख्या 5, महाजाल 4 ,लाइफ जैकेट की संख्या 93 , तथा 500 लाइफ जैकेट क्रय करने की प्रक्रिया चल रही है।पॉलीथिन शीट 7768 तथा इसके अतिरिक्त 5000 पॉलीथिन शीट अतिशीघ्र प्राप्त हो जाएंगे। जिले में 61 प्रकार की दवाई उपलब्ध है तथा 257 मोबाइल मेडिकल टीम गठित है जिन्हें बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भ्रमणशील होकर मरीजों की सेवा करने का निर्देश दिया गया है। जिले में कुल 111 तटबंध हैं जिस की कुल लंबाई किलोमीटर है। इन तटबंधों की सुरक्षा हेतु 130 गृह रक्षकों तथा 15 अभियंताओं की प्रतिनियुक्ति की गई है। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का हाल चाल जानने तथा शिकायत एवं समस्या के समाधान हेतु आपातकालीन संचालन केंद्र स्थापित किए गए हैं जिसका दूरभाष नंबर 06182-248701, तथा 06182-221301 है। सड़कों की मरम्मति हेतु पथ निर्माण विभाग एवं ग्रामीण कार्य विभाग को निर्देश दिया जा चुका है तथा आपदा से निपटने हेतु जिला टास्क फोर्स गठित है। वर्तमान में बाढ़ की स्थिति सामान्य है तथा निकट भविष्य में कोई संकट नहीं है। कार्यपालक अभियंता लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा बतलाया गया की जिला में 19975 चापाकल हैं जिसमें 2101 खराब हैं तथा 1290 चापाकल की मरम्मति की गई है। पीएचइडी चापाकल के अधिष्ठापन तथा मरम्मति हेतु सतत रूप से सजग एवं प्रयत्नशील है। जिले मैं नलकूपों की संख्या 514 है जिसमें विद्युत एवं यांत्रिक दोष से युक्त नलकूपों को चिन्हित कर ठीक करने की कार्रवाई जारी है। जिले में 33 प्रकार की पशु दवा उपलब्ध है। डीजल अनुदान हेतु जिले में कुल38216 पंजीकृत किसानों का आवेदन स्वीकृत है। जल शक्ति अभियान के तहत 301 सरकारी भवनों में जल संचयन संरचना निर्मित करने हेतु चयनित किया गया है तथा भवन निर्माण विभाग को निर्देशित किया गया है। जिला में 1.30 लाख पौधा वन विभाग द्वारा तथा दो लाख पौधा मनरेगा द्वारा लगाए जाएंगे। 228 पंचायतों के लक्ष्य के विरुद्ध है 211पंचायतो को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है तथा शहरी क्षेत्र के 119 वार्ड के विरुद्ध सभी वार्डों को खुले में शौच से मुक्त घोषित किया जा चुका है। आपूर्ति की समीक्षा करते हुए पाया गया ग्रामीण क्षेत्र में 299447 राशन कार्ड तथा शहरी क्षेत्र में 54011 राशन कार्ड निर्गत है। नए राशन कार्ड के लिए अब तक कूल 19394 नए राशन कार्ड निर्गत किए गए हैं। अभियान बसेरा के तहत 1496 लक्ष्य के विरुद्ध 1012 परिवारों को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार से बैठक में आईसीडीएस ,राज्य खाद्य निगम निबंधन, सहकारिता विभाग, परिवहन विभाग, जल संसाधन विभाग भवन निर्माण विभाग पथ निर्माण विभाग खनन विभाग सहित कई विभागों की समीक्षा कर माननीय मंत्री द्वारा आवश्यक निर्देश दिया गया । बैठक में अपर मुख्य सचिव सह प्रधान सचिव जल संसाधन विभाग श्री अरुण कुमार सिंह जिलाधिकारी श्री रोशन कुशवाहा उप विकास आयुक्त श्री शशांक शुभंकर अपर समाहर्ता श्री कुमार मंगलम जिला योजना पदाधिकारी श्री कमलेश कुमार डीआरडीए निदेशक श्री प्रमोद कुमार अनुमंडल पदाधिकारी सदर श्री अरुण प्रकाश सहित सभी अनुमंडल पदाधिकारी तथा जिला स्तरीय कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।
बिहार / ब्यूरो