पटना, २८ दिसम्बर। आगामी १२-१३ फरवरी को होनेवाले, बिहार हिन्दी साहित्य सम्मेलन का दो दिवसीय ४१वाँ महाधिवेशन भव्य रूप में आयोजित होगा । देश भर से पधारे विद्वान और विदुषी साहित्यकार इस आयोजन की विशेष शोभा होंग़े। इसका उद्घाटन बिहार के महामहिम राज्यपाल फागू चौहान करेंगे। मुख्य अतिथि के रूप में केंद्रीय शिक्षामंत्री धर्मेंद्र प्रधान को आमंत्रित किया गया है। यह महाधिवेशन भारत की स्वतंत्रता के ७५वें वर्ष और महान कथाकार फणीश्वर नाथ ‘रेणु’ के जन्म-शताब्दी को समर्पित किया गया है। सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ की अध्यक्षता में मंगलवार की संध्या, सम्मेलन के ४१वें महाधिवेशन के आयोजन के संबंध में संपन्न हुई आयोजन समिति की बैठक को संबोधित करते हुए, स्वागत समिति के अध्यक्ष और पूर्व सांसद रवींद्र किशोर सिन्हा ने यह सूचना दी।। डा सिन्हा ने कहा कि इस महाधिवेशन में ग़ैर हिन्दी भाषी क्षेत्रों के विद्वानों और प्रमुख व्यक्तित्वों को विशेष रूप आमंत्रित किया जा रहा है।सम्मेलन अध्यक्ष डा अनिल सुलभ ने कहा कि उद्घाटन और समापन समारोहों को ऐतिहासिक रूप से भव्य और गौरवशाली बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रत्येक ज़िला से अधिकतम १० प्रतिनिधि भाग लेंगे। हिन्दी भाषा और साहित्य के प्रचार और उन्नयन में मूल्यवान योगदान के लिए विदुषियों और विद्वानों को नामित सम्मानों से अलंकृत भी किया जाएगा। हिन्दी साहित्य सम्मेलन, प्रयाग के विद्वान अध्यक्ष प्रो सूर्य प्रसाद दीक्षित तथा प्रधानमंत्री डा विभूति मिश्र, केंद्रीय हिन्दी संस्थान के उपाध्यक्ष अनिल शर्मा जोशी, वरिष्ठ गीतकार पं बुद्धिनाथ मिश्र, डा विष्णु सक्सेना और चर्चित कवि मृणाल की स्वीकृति प्राप्त हो चुकी है। अनेक अंतर्राष्ट्रीय ख्याति की विदुषी एवं विद्वान महाधिवेशन में भाग लेंगे। इस अवसर पर सम्मेलन की पत्रिका ‘सम्मेलन साहित्य’ का महाधिवेशन विशेषांक तथा सम्मेलन द्वारा प्रकाशित पुस्तकों का लोकार्पण भी होगा।बैठक में सम्मेलन के उपाध्यक्ष डा शंकर प्रसाद, डा मधु वर्मा, प्रो बासुकीनाथ झा, जय प्रकाश पुजारी, सुनील कुमार दूबे, कुमार अनुपम, कृष्णरंजन सिंह, डा अर्चना त्रिपाठी, पूनम आनंद, डा शलिनी पाण्डेय, अम्बरीष कांत, आचार्य विजय गुंजन, डा नागेश्वर प्रसाद यादव, डा पल्लवी विश्वास, माधुरी भट्ट, श्याम बिहारी प्रभाकर, डा अन्नपूर्णा श्रीवास्तव, अनिता मिश्र सिद्धि,डा मनोज गोवर्द्धनपुरी, आनंद किशोर मिश्र, बाँके बिहारी साव, चितरंजन भारती, राजेश कुमार भट्ट, डा दिनेश दिवाकर, पंकज प्रियम, संजय कुमार, शुक्ल, डा पंकज पाण्डेय, डा वीरेंद्र कुमार दत्त, संजीव कुमार मिश्र, अरुण कुमार श्रीवास्तव, श्वेता मिनी, ब्रह्मानन्द पाण्डेय, जगदीश्वर प्रसाद सिंह, अविनय काशीनाथ पाण्डेय, अमित कुमार सिंह, राज़ु श्रीवास्तव उपस्थित थे।