प्रियंका भारद्वाज लखनऊ ब्यूरो से /विपक्षियों द्वारा खुद पर किए जा रहे कटाक्ष को लेकर अपर्णा यादव नें कहा,पहले अपने गिरेबान में झांके विपक्ष -बीजेपी को हर मजहब के लोगों ने वोट दिया.विपक्षियों द्वारा खुद पर किए जा रहे कटाक्ष को लेकर अपर्णा यादव ने कहा कि महिलाओं पर ही सवाल क्यों खड़े किए जाते हैं। उन लोगों से प्रश्न क्यों नहीं किया जाता जिन्होंने अपना परिवार छोड़कर दूसरी पार्टी बना ली। उन्होंने आगे कहा कि अगर इस देश की महिला राष्ट्रवाद के साथ आगे बढ़ना चाहती है तो इसमें लोगों को समस्या क्यों है. योगी के नेतृत्व में आगे चुनाव लड़ने पर अपर्णा ने कहा कि मैं किसी पद की लालसा में बीजेपी में नहीं आई हूं।अपर्णा यादव ने आगे कहा कि मुझे बीजेपी के जीतने का कारण पता है। मैं उस पर चिंतन करती.मुझे भी विपक्षियों की कोई चिंता नहीं है। इस चुनाव में सपा की सीट और वोट प्रतिशत में हुई बढ़ोतरी पर अपर्णा ने कहा,जो लोग कह रहे थे कि हिंदू -मुसलमान अलग होगा। जो लोग धर्म की बात कर रहे थे। उनके लिए बस इतना कहना है कि बीजेपी को हर मजहब के लोगों ने वोट दिया है।