दिल्ली / प्रधानमंत्री मोदी खुश – पीएम ने ट्वीट कर कहा कि देश में पहले दिन 12 से 14 वर्ष के उम्र के 2.60 लाख बच्चों टीकाकरण हुआ. बुधवार को कोविड-19 रोधी टीकाकरण अभियान शुरू कर दिया गया. पंजीकरण कराने वालों में 350000 बच्चे शामिल रहे. जिसमें 260000 बच्चों को प्रथम दिन टीका लगा. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने इस पर खुशी जताई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के सभी माता-पिता और से अपील की कि अपने बच्चों के टीकाकरण में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें. टीकाकरण से ही हम लोग कोरोना को हरा सकते हैं. देश ने एक टीका के बड़े लक्ष्य को हासिल कर लिया है. देश के सभी स्वास्थ्य कर्मी जो टीकाकरण में शामिल हैं बधाई के पात्र हैं.