कौशलेन्द्र पाराशर की विशेष रिपोर्ट /वैशाली जिला की जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुये CM, बोलें CM नितीश जातीय गणना देश के विकास के लिए जरूरी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि जाति आधारित गणना का काम अच्छी तरह शुरू हो गया है.हम लोग जाते की गणना के साथ-साथ उनकी आर्थिक स्थिति का भी अध्ययन करवा रहे हैं. ताकि पता चल सके कि समाज में कितने लोग गरीब हैं. जातीय गणना राज्यों के साथ-साथ देशभर के लोगों की तरक्की और उनके आर्थिक विकास के लिए बेहद जरूरी है. उसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव के साथ समाधान यात्रा के क्रम में वैशाली जिला की जीविका दीदियों के साथ संवाद कार्यक्रम में शामिल हुआ। इस कार्यक्रम में सैकड़ों की संख्या में जीविका दीदियों ने हिस्सा लिया और जीविका समूह से जुड़ने के बाद जीवन स्तर में हुए बदलावों एवं अपेक्षाओं को साझा किया। कड़ाके की ठंड के बीच बिहार में जाति आधारित गणना का पहला चरण शनिवार को शुरू हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खुद वैशाली के हर शहर गांव में शिवचरण पासवान मनोज पासवान के घर के पास के खंभे पर जीरो 1 लिखकर 15 दिन तक चलने वाले सर्वेक्षण का विधिवत आगाज कराया.