बिहार के 100 आर्थिक रूप से कमजोर मेधावी छात्रों को दी जाएगी निशुल्क शिक्षा,
सलोनी श्रीवास्तव, संवाददाता.
महिला विकास मंच की राष्ट्रीय संरक्षक वीणा मानवी ने मंच संवाददाता सम्मेलन में बताया कि पटना के शिक्षा जगत के ऑप्टिमस कोचिंग संस्थान के निदेशक बेला श्रीवास्तव को अपना एकैडमिक पार्टनर बनाया है । इसके तहत राज्य के गरीब मेधावी छात्र-छात्राओं को पटना में निशुल्क शिक्षा प्रदान की जाएगी और इसके लिए उन्होंने ऑप्टिमस कोचिंग संस्थान को अपना एकैडमिक पार्टनर बनाया है । छात्रों के चयन हेतु एक स्कॉलरशिप टेस्ट आयोजित किया जाएगा जो अप्रैल के पहले और दूसरे रविवार होगा । इसमे 10 वी और 12 वी के सभी बोर्ड के छात्र जो मेडिकल व इंजिनीरिंग के परीक्षा की तैयारी करना चाहते है वो फॉर्म भर सकते है । अभिभावक अतिरिक्त जानकारी के लिए मोबाइल नं 8409919733 पर सम्पर्क कर सकते है । शिक्षा के क्षेत्र में महिला विकास मंच व ऑप्टिमस कोचिंग संस्थान का सराहनीय कार्य है।