जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 25 मार्च ::जीविका बिहटा के अंतर्गत SVEP, BRC ने उद्यमी मिलन समारोह का आयोजन 25 मार्च (शुक्रवार) को किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहटा के प्रमुख मानती देवी, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष ज्योति सोनी, कौडिया पंचायत के मुखिया नीतू देवी थी। कार्यक्रम में जीविका के राज्य स्तरीय पदाधिकारी प्रोजेक्ट मैनेजर समीर कुमार, जिला परियोजना प्रबंधक कृष्णंदन कुमार, IIM कोलकाता के समीरन मिश्रा, NRETP SVEP राज्य स्तरीय नोडल नियति धुर्वे MG, Non Form और माइक्रो एंटरप्राइजेज अश्रुता सिंह विशिष्ट अतिथि थे।सूत्रों ने बताया कि जिविका के राज्य स्तरीय प्रोजेक्ट मैनेजर समीर कुमार ने बताया की बिहटा प्रखंड में SVEP के द्वारा 1768 लघु उद्योग शुरू की गई हैं,जिसमें 3 करोड़ 44 लाख 77 हजार रुपए का ऋण दिया गया हैं, जिसका संचालन CRPEP के द्वारा किया जा रहा हैं।उक्त अवसर पर जिला परिषद के पूर्व अध्यक्ष ज्योति सोनी ने जीविका दीदी का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि आत्मनिर्भर भारत का सपना जो लोग देख रहें हैं उसे हमारी जीविका बखुबी निभा रहीं हैं। समुह के सहयोग से आज वो महिलाएं जो घर में कैद रहती थी वो बाहर निकल कर जीविका समूह के मदद से उद्यमिता में आत्मनिर्भर बन रहीं। जीविका दीदी घर को संभालने के साथ-साथ अपने व्यवसाय को ही नहीं संभाल रहीं है बल्कि उसे आगे भी बढा रहीं हैं।उन्होंने कहा कि कोरोना काल के समय में भी जीविका दीदी ने मास्क बना कर अच्छा व्यवसाय किया था। समूह ने जो बिहटा प्रखंड को लक्ष्य दिया था उसे बखुबी ससमय पुरा की है, इसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।कार्यक्रम में NRO कुडुंबश्री से मोनिका होरो, रारिश, अविनाश, अभिषेक अभिप्षा एवम संचालिका मेंटर SVEP गीता किशोर और SVEP BPM अंकेश कुमार, BPM निर्मला सिंह एवम जीविका बिहटा के CLF,VO और समूह की दीदियां एवं उद्यमी उपस्थित उपस्थित थे।