कौशलेन्द्र पाराशर की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट/RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव एम्स कार्डियोलॉजी विभाग के प्रोफेसर राकेश यादव के नेतृत्व में अपना इलाज कराना चाहते थे, लेकिन एम्स प्रशासन इसके लिए इंकार कर दिया । विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि राजनीतिक हस्तक्षेप के बाद लालू यादव को भर्ती तो कराया गया,एम्स प्रशासन का कहना था कि बाद में लालू यादव की तबियत बिगड़ गई थी, इसलिए दुबारा से उन्हें भर्ती किया गया।RJD सुप्रीमो लालू यादव के इलाज के लिए जिन डॉक्टर्स की टीम बनाई उसमें डॉ. राकेश को नहीं रखा गया है. Dr. Rakesh कों मरीज को देखने की इजाजत है। विश्वस्त सूत्रों का कहना है कि पहले भी लालू यादव को डॉ. राकेश यादव ही देखते रहे हैं।RJD सुप्रीमो लालू इन्हीं से अपना इलाज कराना चाह रहे थे। इससे पहले रिम्स में मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट के बाद 22 मार्च की शाम 8 बजे लालू यादव रिम्स रांची से चार्टर्ड प्लेन से एम्स दिल्ली लाया गया था। वहां रातभर ऑब्जर्वेशन में रखने के बाद सुबह 4 बजे उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया था.बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव रांची से जब इलाज के लिए दिल्ली एम्स पहुंचे थे तो उनकी शर्त थी कि उन्हें कार्डियोलॉजी विभाग के एक यादव डॉक्टर के पास ही भर्ती किया जाए। सभी शुरुआती जांच के बाद एम्स प्रशासन ने उनकी इस मांग से इनकार कर दिया था और एम्स से लौटा दिया गया था।11घंटे के राजनीतिक दबाव के बाद में बाद लालू यादव को दोबारा से एम्स में भर्ती कर लिया गया था।