कौशलेन्द्र पाराशर पटना से /मुख्यमंत्री नितीश ने इन्वेस्टर्स मीट-सह-बिहार टेक्सटाईल एवं लेदर पॉलिसी, 2022 का लोकार्पण किया। इस पॉलिसी के माध्यम से राज्य सरकार का प्रयास है कि बिहार को निवेशकों के लिए वस्त्र एवं चर्म उद्योग में बेहतर अवसरों के केंद्र के रूप में विकसित किया जा सके।इस पॉलिसी के मुख्य उद्देश्य बिहार को इस क्षेत्र के घरेलू और वैश्विक निवेशकों के लिए निवेश के प्रमुख संभावित केंद्र के रूप में विकसित करना, कपड़ा और चमड़ा व्यवसाय शुरू करने वाले उद्यमियों के लिए कई प्रकार के प्रोत्साहन देना है।साथ ही कपड़ा और चमड़ा क्षेत्र के स्थायी पारिस्थितिकी तंत्र का निर्माण करना, फाइबर से लेकर फैशन तक पूरी वैल्यू चेन बनाना, खादी, रेशम, हथकरघा, पावरलूम आदि के उत्पादन के बाद उसका मूल्यवर्धन करना है। कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री तारा किशोर प्रसाद, उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सहित कई उद्योगपति और सम्मानित प्रशासनिक पदाधिकारी उपस्थित रहे. उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का किया स्वागत.