उमर फारूक की रिपोर्ट / ग्रामीणों और सेल महाप्रबंधक का वार्ता रहा विफल,सेल महाप्रबंधक के विरोध जमकर लगाए मुर्दाबाद के नारे, सिंदरी कांड्रा के ग्रामीणों को आज चासनाला सेल के मुख्य महाप्रबंधक ने वार्ता के लिए बुलाया था, कांड्रा बस्ती के दर्जनों ग्रामीण बाइक रैली निकाल कर चासनाला सेल के मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय पहुंचे,और चासनाला सेल के सभा कक्ष में ग्रामीणों और सेल के मुख्य महाप्रबंधक से वार्ता किया गया, जो विफल रहा, यह वार्ता कांड्रा ग्रामीण एकता विस्थापित मोर्चा के बैनर तले चार सूत्री मांग को लेकर किया जा रहा था,इन लोगों की 4 सूत्री मांगे है पहला और सबसे बड़ा रोजगार, दूसरा बिजली , तीसरा पीने का पानी और चौथा जलावन के लिए कोयला ,जो की चासनाला सेल मुख्य महाप्रबंधक के वार्ता से ग्रामीण नाखुश दिखे और सभा कक्ष से बाहर निकालकर सेल महाप्रबंधक विरोध में मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे, कांड्रा बस्ती के ग्रामीणों के कहना की चासनाला सेल के मुख्य महाप्रबंधक यह ग्रामीणों को नजरअंदाज कर रही है,जो ग्रामीणों को रोजगार ,बिजली ,पानी और कोयला मिलनी चाहिए थी वह नहीं मिल रही है, हम लोग कई सालों से इन सभी मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं किंतु सेल महाप्रबंधक सिर्फ आश्वासन ही देते आ रहे हैं, अब आश्वासन से बात नहीं चलेगा आज सेल के महाप्रबंधक का रवैया हम लोगों ने देख लिया है, अगर चासनाला सेल के मुख्य महाप्रबंधक हम लोगों की मांगों को पूरा नहीं करती है तो आने वाले समय में हमलोग कांड्रा ग्रामीण एकता विस्थापित मोर्चा के बैनर तले चासनाला सेल का चक्का जाम करने का काम करेंगे, इस दौरान उपस्थित थे सुबोध महतो, विनय गोराई, प्रदीप महतो, रणवीर महतो, प्रकाश महतो, राजेश महतो ,संजय महतो, मुकेश महतो एवं समस्त कांड्रा के ग्रामीण उपस्थित थे.