कौशलेन्द्र पाराशर -पटना / 24 को महागठबंधन सरकार विश्वास मत हासिल करेगी, 7 दलों का विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव. महागठबंधन दल के नेताओं ने निर्णय लिया है कि वर्तमान बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पेश किया जाएगा. महागठबंधन दल के नेताओं ने इस संबंध में पत्र को राज्यपाल को भी भेज दिया है. राष्ट्रीय जनता दल के विधायक भाई विजेंद्र ने कहा कि राजद- जदयू- कांग्रेस – सीपीआई -सीपीएम और हम ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव दिया है . बिहार विधानसभा का विशेष सत्र 24 और 25 अगस्त को होगा. 24 अगस्त को विधानसभा में महा गठबंधन सरकार विश्वास मत हासिल करेगी. वही 25 अगस्त को बिहार विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव होगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कैबिनेट की बैठक में फैसला किया. इस बैठक में भी निर्णय लिया गया कि महाधिवक्ता के रूप में ललित किशोर आगे विकास करते रहेंगे. कैबिनेट की बैठक में उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव भी उपस्थित थे. उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के सलाहकार सहयोगी दलों के नेताओं ने विधानसभा अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव देने का फैसला किया.