मोतिहारी, निखिल दुबे : प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत SBI, RBO मोतिहारी, क्षेत्रीय व्यवसाय कार्यालय में उद्योग स्थापित करने के लिए पदाधिकारियों, अनुभवी व्यवसायियों एवं कामगारों के साथ समीक्षा बैठक शुक्रवार को की गई। बैठक की अध्यक्षता डीएम शीर्षत कपिल अशोक ने की। डीएम ने कहा कि ढाका, चिरैया, पताही, शिवहर के अधिकांश कामगार मुंबई में बैग इंडस्ट्री चला रहे हैं । जिला में इंडस्ट्री का निर्माण कर सभी कामगारों को रोजगार मुहैया कराया जाएगा।
डीएम ने कहा कि मुजफ्फरपुर मॉडल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए सरकारी जमीन की व्यवस्था, रॉ मैटेरियल, विद्युत की व्यवस्था, ऋण की व्यवस्था, प्रोडक्ट मटेरियल को बाजार तक पहुंचाने हेतु समुचित व्यवस्था की जाएगी । वित्तीय वर्ष 2022-23 में आवंटित लक्ष्य के विरुद्ध शत-प्रतिशत उपलब्धि एवं पीएम एफएम ई , स्टार्टअप, उद्धम रजिस्ट्रेशन,जेड सर्टिफिकेशन के कार्यान्वयन को पदाधिकारियों एवं बैंकर्स के साथ समीक्षा बैठक आयोजित की गई । महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र के अनुसार प्रधान प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम योजना अंतर्गत वित्तीय वर्ष 2022- 23 में इस जिला का भौतिक लक्ष्य 391 प्राप्त है।
जिसके विरुद्ध इस कार्यालय द्वारा अब तक 990 आवेदन विभिन्न बैंकों को ऋण स्वीकृति/ भुगतान हेतु अग्रसारित किया गया है। किंतु अब तक मात्र 145 ऋण आवेदन पत्र स्वीकृत कर 23 का ऋण मुहैया कराई गई है। इस अवसर पर विशेष कार्य पदाधिकारी गोपनीय शाखा नितेश कुमार, महाप्रबंधक जिला उद्योग केंद्र, जिला परियोजना प्रबंधक जीविका, अग्रणी जिला प्रबंधक सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, क्षेत्रीय प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक, जिला समन्वयक बैंक ऑफ बड़ौदा, आईसीआईसी बैंक, इंडियन ओवरसीज बैंक, बंधन बैंक, यूनियन बैंक, यूको बैंक, एचडीएफसी बैंक आदि थे।