अजित सिंह की रिपोर्ट /लातेहार/चंदवा। प्रखंड के बारी पंचायत अंतर्गत रेन्ची ग्राम में 10 अक्टूबर सोमवार को पारपंरिक जतरा मेला लगेगा। जिसको लेकर ग्रामीणों ने तैयारी तेज कर दी है। जतरा के मुख्य संरक्षक मंटू कुमार की अगुवाई में ग्रामीणों ने श्रमदान कर जतरा स्थल को जोड़ने वाले पहुंच पथ का मरम्मती कार्य किया। मंटू कुमार, ग्राम प्रधान बिगू उरांव, पांच पड़हा दीवान वीरेंद्र उरांव ने बताया कि आश्विन माह के पूर्णिमा पर प्रत्येक वर्ष पारंपरिक जतरा मेला लगाने की परंपरा सदियों से चली आ रही है। जो क्षेत्र को एकता के सूत्र में बांधने का काम कर रही है। इन्होंने क्षेत्र वासियों से जतरा मेला में सम्मिलित होने की अपील भी की है। श्रमदान करने वाले ग्रामीणों में अध्यक्ष सुशील उरांव, सचिव रंजीत उरांव, कोषाध्यक्ष सुनील उरांव, राजकुमार ठाकुर, सत्येंद्र भुइयां, सीताराम उरांव, तारामणि देवी, शिलामनी देवी, संगीता देवी, रीना देवी, वार्ड सदस्य जगेश्वर उरांव, अजय उरांव, कुंती देवी, नरेश उरांव समेत दर्जनों ग्रामीण शामिल हैं।