उमर फारुख की रिपोर्ट -पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के खिलाफ बयान देने के चलते आदिवासियों ने जगह-जगह प्रदर्शन किया, मंत्री अखिल गिरी को गिरफ्तार करने की मांग. ममता बनर्जी के सरकार में मंत्री रहे अखिल गिरी ने राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू के खिलाफ कथित आपत्तिजनक बयान दिया था. ओडिशा के रहने वाले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने भी तृणमूल कांग्रेस के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से कहा कि उनको तत्काल इस्तीफा दिलवाना चाहिए. राष्ट्रपति के बारे में टिप्पणी के विरोध में भारतीय जनता पार्टी के समर्थकों ने भी कई हिस्सों में प्रदर्शन किया. तृणमूल नेता अखिल गिरी को गिरफ्तार करने की मांग को लेकर वर्धमान,मालदा और बांकुड़ा जिला में प्रदर्शन किए गए.कई राजनितिक दलों नें अखिल गिरी के खिलाफ एफ आई आर दर्ज भी कराई है.