निखिल दुबे -पंजाब समाचार ब्यूरो / पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने राज्य में “बंदूक संस्कृति” पर लगाम लगाने का कड़ा आदेश दिया. मुख्यमंत्री के निर्देश के बाद राज्य में पंजाबी गीतों में हिंसा दिखाने और हथियारों के ऑनलाइन या ऑफलाइन प्रदर्शन पर भी रोक लगा दी गई है. मुख्यमंत्री भगवंत मान गन कल्चर को रोकने के लिए नए सख्त कानून लाने का भी आदेश दिया. पंजाब राज्य में अब तक सभी शस्त्र लाइसेंस को 3 महीने के भीतर जांच होगी और बिना मजबूत आधार के नए लाइसेंस जारी नहीं होंगे. मुख्यमंत्री भगवान समान ने आदेश दिया कि किसी भी समुदाय के खिलाफ 9 साथी भाषण देने वालों के खिलाफ तुरंत केस दर्ज हो. कानून व्यवस्था को लेकर विपक्ष की आलोचना के बीच पंजाब सरकार का यह बड़ा कदम है. मुख्यमंत्री के आदेश पर आज के गृह विभाग ने पुलिस प्रमुखों को पत्र लिखकर निर्देश जारी कर दिया.