विवेक राज -गोपालगंज। डिजीटल लेन देन में हो रही धोखाघड़ी को लेकर जिला अग्रणी बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों द्वारा शहर के मिंज स्टेडिम से जागरूकता अभियान कि शुरुआत की। इस दौरान जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक विकास कुमार द्वारा डिजिटल लेनदेन में धोखाधड़ी से बचने के लिए ग्राहकों को जागरूक किया।दरअसल एक ओर जहां लोग डिजिटल युग की तरह अग्रसर है सभी जगह डिजिटल माध्यम से लेन देन कर रहे है वही साइबर क्राइम की घटना भी आये दिन बढ़ती जा रही है। बैंक ग्राहको को धोखे से बैंक के कर्मी बन कर फोन कर कई अहम दस्तावेजों की जानकारी लेकर गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ की जा रही है जिसको देखते हुए जिला अग्रणी बैंक के प्रबंधक व कर्मियों द्वारा हाथों में।तख्ती व बैनर लेकर शहर में जागरूकता अभियान निकाला। इस दौरान एलडीएम विकास कुमार ने बताया कि आरबीआई के निर्देश पर सभी ब्रांच क्षेत्र के बाजार व पंचायतो में डीजटल लेन-देन में हो रहे है। इसके आलावे अक्सर ग्राहकों के मोबाइल पर फ्रॉड करने वाले कॉल कर आधार नंबर, पैन नंबर ईमेल आईडी, मोबाइल नंबर, एटीएम कार्ड व ओटीपी की जानकारी मांगकर साइबर क्राइम करते है ऐसे लोगो को कोई जानकारी ना दें। क्योंकि बैंक फोन कर ग्राहको से कभी भी इस तरह की जानकारी नही मांगता है। इस को लेकर व साइबर अपराध को रोकने के लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। साथ ही उन्होंने ग्राहकों से अपने मोबाइल फोन में एटीएम का पिन नंबर, ईमेल आईडी, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व पैन नंबर को सेव नहीं करने की अपील करते हुए कहा कि मोबाइल चोरी होने पर धोखाधड़ी की आशंका रहती है।
