कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली / जामा मस्जिद में अकेली लड़कियों के प्रवेश को लेकर पाबंदी लगने पर एल जी और महिला आयोग का दखल – नोटिस वापस. जमा मस्जिद के मुख्य द्वारों पर इसको लेकर नोटिस लगाया गया था. नोटिस में कहा गया था कि लड़कियों के अकेले यार समूह में प्रवेश करने पर रोक लगी रहेगी. इसके पीछे जमा मस्जिद कमेटी का तर्क था कि किसी लड़की लड़के के मिलने का जगह नहीं है. दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली महिला आयोग के दखल के बाद जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी ने फैसला किया. दिल्ली के उपराज्यपाल दिनेश सक्सेना और महिला आयोग ने जामा मस्जिद के इमाम को समझाया कि भारत लोकतांत्रिक देश है यहां इस तरह के कानून को नहीं लागू किया जा सकता. दिल्ली महिला आयोग ने नोटिस भी जारी कर दिया था.दिल्ली के जामा मस्जिद के शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी और उपराज्यपाल विनय सक्सेना के बीच बातचीत में फैसला लिया गया कि आगंतुक जामा मस्जिद की शुचिता का सम्मान करेंगे. इसी पर शाही इमाम सैयद अहमद बुखारी माने. अब लड़की अकेले भी जामा मस्जिद सकती हैं.