कौशलेन्द्र पाराशर -दिल्ली ब्यूरो /अमोह सम्राज्य के जनरल लचित बरफुकान की जयंती पर बोलें प्रधानमंत्री मोदी – कोई भी रिश्ता देश से बड़ा नहीं होता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ऐसे बलिदानी को मुख्यधारा में ना लाकर जो गलती पहले की उसको मैं सुधार रहा हूं. लक्षित का जीवन में प्रेरणा देता है और हम व्यक्तिगत स्वार्थों को नहीं देश हित को प्राथमिकता दें. प्रधानमंत्री ने कहा कि लचित का जीवन प्रेरणा देता है. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमको परिवारवाद के ऊपर उठकर देश के बारे में सोचना होगा. प्रधानमंत्री मोदी ने परिवार वादी राजनीतिज्ञ पर हमला बोलते हुए कहा कि कोई भी रिश्ता देश से बड़ा नहीं होता. प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि देश के इतिहास में गुलामी के इतिहास नहीं है ए योद्धाओं का भी इतिहास है. लेकिन दुर्भाग्य है कि आजादी के बाद भी वह इतिहास पढ़ाया गया जो गुलामी के कालखंड में साजिश के साथ रचा गया था. भारत के वीर सपूतों ने किस तरह आक्रमण का मुकाबला किस प्रकार किया इसे जानबूझकर दबा दिया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के इतिहास वीरता का रहा है लेकिन दुर्भाग्य से आजादी के बाद भी वह इतिहास नहीं पढ़ाया जाता. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ कार्यक्रम में असम के मुख्यमंत्री हेमंत विश्व शर्मा भी मौजूद रहे.