रामशंकर की रिपोर्ट /भोजपुर जिला के संदेश मुख्यालय स्थित रेफरल अस्पताल संदेश के परिसर में जनसंख्या परिवार कल्याण पखवारा के तहत शुक्रवार को मेला का आयोजन किया गया . जिसका उद्घाटन प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकारी डॉक्टर रणधीर कुमार एवं डेंटिस्ट डॉ संजय कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया . इस सम्बंध में प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकारी डॉ रणधीर कुमार ने कहा हर साल 14 नवम्बर से 4 दिसम्बर तक जनसंख्या परिवार पखवाड़ा का आयोजन किया जाता है . जिसके तहत परिवार स्थिरता कल्याण से सम्बंधित अस्थाई उपायों के बारे में पूरी जानकारी वेवन साधन उपलब्ध कराया जाता है . इसके तहत महिला बंध्याकरण, पुरुष नसबंदी पर विशेष फोकस रहता है . जनसंख्या परिवार कल्याण के तहत कॉपर टी, माला एन, छाया गर्भ निरोधक दवा, कंडोम, आदि दिया जाता है . प्रभारी चिकिस्ता पदाधिकरी डॉ श्री कुमार ने कहा कि रेफरल अस्पताल संदेश में सर्जन का अभाव है . जिससे हर शनिवार को ऑपरेशन नही किया जा रहा है . इस अवसर पर स्वास्थ्य प्रबंधक शिवशंकर कुमार, मनोज कुमार, जितेंद्र पाठक, मालती कुमारी, प्रेम कुमार सहित सभी एएनएम, व स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे .