पिंटू की रिपोर्ट /अरवल के चकिया परासी में एक दलित महिला और बच्ची को जिंदा जला दिया गया महिला की मौत हो गई और बच्ची जिंदगी और मौत से जंग लड़ रही है बिहार में यह एक बड़ी दर्दनाक घटना है इस घटना को लेकर केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस घटनास्थल पर पहुंचे और उन्होंने सीधी मांग की कि अविलंब थाना प्रभारी को निलंबित किया जाए और कई मांगों को बिहार सरकार के समक्ष रखा केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने कहा कि बिहार सरकार गंभीरतापूर्वक इसको नहीं लेती है और इस पर कार्यवाही नहीं होती है तो वह राजभवन मार्च करेंगे नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा और कहा कि नीतीश कुमार ऐसे किसी भी घटना पर कहीं नहीं जाते और उन्होंने यह भी मांग की जल्द से जल्द शराबबंदी को नीतीश कुमार हटा दें.