पिंटू की रिपोर्ट -पालीगंज/शनिवार की देर शाम स्थानीय बाजार स्थित बाबा बोरिंग रोड मोड़ के पास मुख्य सड़क पर समाचार संकलन करने पहुंचे पत्रकार के साथ मद्ध निषेध बिभाग के पुलिस ने दुर्व्यवहार करते हुए मोबाइल छिनने का प्रयास किया। जिससे नाराज पत्रकारों ने रविवार को पालीगंज बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर में मद्ध निषेध पुलिस के खिलाफ एक बैठक किया व बाद में थाने पहुंचकर पत्रकारों ने उचित कार्यवाई करने की मांग करते हुए थानाध्यक्ष को लिखित आवेदन सौंपा है।ज्ञात हो कि एक ओर राज्य सरकार जनता को राहत दिलाने व शराबियों से मुक्ति देने के लिए कमर कस लिया है। वही दूसरी ओर कानून के रखवाले ही कानून की धज्जियां उड़ाते हुए जनता को त्राहिमाम करने पर मजबूर कर रखा है। ऐसा ही कुछ घटना शनिवार की देर शाम पालीगंज बीच बाजार में देखने को मिला। पालीगंज बाजार स्थित बाबा बोरिंग रोड मोड़ के पास मुख्य सड़क पर दर्जनों मद्ध निषेध बिभाग के पुलिस अचानक आ धमका व वहां से गुजर रहे बुलेट सवार ब्यक्ति व राहगीरों के साथ मारपीट करने लगा। जिसे देख राहगीर व बुलेट सवार अपनी बुलेट छोड़कर भाग निकला। वही पुलिस ने आसपास के दुकानदारों के साथ भी गाली गलौज करने लगा। जब दुकानदारों ने विरोध किया तो पुलिस दो बसों पर सवार दर्जनों सहयोगियों को बुला लिया व राहगीरों व दुकानदारों पर डंडा बरसाने लगा। उसी दौरान वहां से गुजर रहे एक स्थानीय पत्रकार ने घटना की फोटो व बीडीओ अपनी मोबाइल की कैमरे से कैद करने लगा। जिसे देख मद्ध निषेध पुलिस ने पत्रकार के साथ दुर्बयव्हार करते हुए मोबाइल छिनने लगा। लेकिन मोबाइल छिनने में सफल नही होने पर पुलिस ने अभद्र भाषा का प्रयोग करते हुए शराब कारोबार में संलिप्तता दिखाकर जेल भेजने की धमकी पत्रकार को देकर ले जाने लगा। जिसे देख नगरवासी उग्र हो गए। जिसके बाद पुलिस पत्रकार को छोड़कर भाग निकला। बाद में रात्रि को ही नगरवासियों ने मुख्य सड़क पर आगजनी करते हुए सड़क जाम कर दिया। जिसकी सूचना पाकर मौके पर पहुंची पालीगंज थाने की पुलिस सभी को समझा बुझाकर सड़क से जाम हटवाई।उपरोक्त घटना से नाराज स्थानीय पत्रकारों ने रविवार को पालीगंज बाजार स्थित आर्य समाज मंदिर में एक बैठक किया। जिसके दौरान निर्णय लिया कि पहले पालीगंज थाने में मद्ध निषेध पुलिस के विरुद्ध लिखित आवेदन दी जायेगी। यदि कोई कार्यवाई नही की गई तो चरणबद्ध तरीके से आंदोलन व प्रदर्शन की जाएगी। वही लिए गए निर्णय के अनुसार पत्रकारों ने पालीगंज थाने पहुंचकर सामूहिक रूप से पालीगंज मद्ध बिभाग पुलिस के खिलाफ लिखित शिकायत किया है।इस मामले में पालीगंज इंस्पेक्टर विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि किया गया लिखित शिकायत के बाद मामले की जांच किया जा रहा है। जांचोपरांत उचित कार्यवाई की जाएगी।