पिंटू की रिपोर्ट /पालीगंज विधायक डॉ संदीप सौरभ और ‘बिहार ऑप्टोमेट्री एसोसिएशन’ के सौजन्य से पालीगंज विधानसभा में अंधेपन से संपूर्ण मुक्ति अभियान चलाया जा रहा है। इसके तहत सभी पंचायतों में 2-2 दिनों का ‘निशुल्क नेत्र परीक्षण एवं इलाज शिविर’ का आयोजन किया जा रहा है! आज इसकी शुरुआत दुल्हिन बाजार के सीही पंचायत से की गई है।माननीय विधायक पालीगंज ने यह बताया कि आने वाले दिनों में यह शिविर सभी पंचायतों में लगना है। इसके तहत सभी उम्र के लोगों के आंखों की जांच व आवश्यकतानुसार दवाई, चश्मा और ऑपरेशन की समुचित व्यवस्था निशुल्क की जा रही है! मोतियाबिंद का निशुल्क ऑपरेशन पटना के विभिन्न अस्पतालों में करवाया जाएगा। इसके लिए मरीजों को ले जाने और वापस घर पहुंचाने की व्यवस्था भी की गई है।विधायक ने आम लोगों तक इसकी सूचना पहुंचाने और शिविर लगवाने में सहयोग की अपील की है।