कौशलेन्द्र पाण्डेय, नई दिल्ली साथ मे प्रिया सिन्हा, वडनगर (गुजरात )से विशेष रिपोर्ट.
भारत ने बीते दस साल में कई नई उप्लबिधयों को हासिल किया है… कई महत्वपूर्ण निर्णयों ने भारत को एक नया नाम दिया, पहचान दिया और आम जनता को भारतवासी होने का गर्व महसूस कराया और यह सब कुछ सच हो सका बस एक इंसान की सच्ची इमानदारी, लगन और निष्ठा के कारण और वह इंसान हैं नरेंद्र मोदी।
नरेंद्र मोदी जी के भारत की सरकार की कमान हाथ में लेने के बाद से कुछ सालो के अंदर बहुत विकास देखने को मिला है| यही नहीं, नरेंद्र मोदी की वजह से बड़े देश जैसे अमेरिका, रूस, जापान, चीन, आदि देशो से व्यापार और ट्रेडिंग के सम्बंद बहुत अच्छे हो गए हैं और इसी वजह से विदेशी कंपनियां भारत में भारी मात्रा में निवेश भी कर रही हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भला कौन नहीं जानता… देश का हर इंसान और बच्चा मोदी का नारा लगाता है लेकिन मोदी जी का परिवार बहुत कम ही लाइमलाइट में रहता है।
नरेंद्र मोदी के पिता के कुल 5 भाई थे, नरसिंह दास, नरोत्तम दा, जगजीवन दास, कांतिलाव, जयंतीलाल, कांतिला और जयंती लाल शिक्षक के रूप में रिटायर्ड हुए, जयंती लाव की बेटी लीना बेन के पति विसनगर में बस कंडक्टर थे।
नरेंद्र मोदी की मां का नाम हीराबेन मोदी है तो वहीं, पिता का नाम दामोदरदास मोदी। मोदी जी की एक ही बहन है वासंतीबेन हसमुख लाल मोदी और उनके पति हसमुख लाल एलआईसी में है। बता दें कि वासंतीबेन एकलौती बहन है 5 भाईयों की।
मोदी के सबसे बड़े भाई का नाम सोमा मोदी है और वह हेल्थ डिपार्टमेंट में कार्यरत थे और अब रिटायर कर चुके हैं। वह ओल्ड एज होम चलाते हैं।
वहीं, नरेंद्र मोदी के दूसरे भाई प्रहलाद मोदी मोदी जी से सिर्फ दो साल ही छोटे हैं और अहमदाबाद में किराने की दुकान चलाते हैं व साथ ही उनकी कोई टायर की भी दुकान है।
मोदी जी के तीसरे नंबर के भाई हैं अमृत भाई मोदी और यह एक प्राइवेट कंपनी में फिटर के पोस्ट पर कार्यरत थे और अब रिटायर हो चुके हैं।
बात अब मोदी जी के सबसे छोटे बेटे की करें तो पंकज भाई मोदी अपनी मां के साथ गांधीनगर में रहते हैं और वह सूचना भवन में काम किया करते थे और अब रिटायरमेंट की लाइफ जी रहे हैं। सारे भाईयों में छोटे भाई पंकज ही ज्यादा खुशकिस्मत निकले क्योंकि मोदी जी अपनी मां से मिलने ज़रूर आया करते हैं और इसी बहाने पंकज की भी मुलाकात अपने भईया नरेंद्र मोदी से हो जाया करती है।
यह कहना गलत नहीं होगा कि मोदी कुनबा आज भी वैसी ही साधारण सी ज़िंदगी जी रहा है जैसे वह नरेंद्र मोदी के सीएम बनने से पहले जीया करता है। मोदी देश के प्रधानमंत्री हैं… इतने ऊंचे औधे पर घर के किसी सदस्य का होना अपने आप में गर्व और फक्र की बात होती है और फिर भी अपनी साधारण सी ही ज़िंदगी को अपनाए रखना यह वाकई में काबीले तारीफ हैं। एक आम परिवार की तरह ही जीता है मोदी परिवार।