प्रियंका की रिपोर्ट /कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन द्वारा संचालित बाल मित्र ग्राम अडसार तथा गड़कुरा में बच्चों, ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से नोबेल शांति पुरस्कार विजेता श्री कैलाश सत्यार्थी जी के 69 वे जन्मदिवस को सुरक्षित बचपन दिवस के रूप में मनाया। सभी ने केक काटा और सत्यार्थी जी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।बाल पंचायत की सदस्य शम्मा प्रवीण, नेहा नाज, गजाला प्रवीण ने गीत के माध्यम से बच्चों के आबा पुरुष श्री कैलाश सत्यार्थी जी को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उन्हें जन्मदिवस की बधाई दी। बीते हफ्ते में तिसरी प्रखंड की बालिकाओं ने फुटबॉल और कबड्डी के खेल में कोडरमा जाकर कप पर कब्जा कर दिखाया था। उस खेल मेला के समापन समारोह में उपस्थित कर्नल योगेंद्र सिंह यादव, केंद्रीय शिक्षा मंत्री अन्नपूर्णा देवी , तथा कोडरमा उपायुक्त श्री आदित्य रंजन ने संयुक्त रूप से विजेता बालिकाओं को ट्रॉफी प्रदान कर उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी थी। बढ़े उत्साह के साथ आज बच्चों ने कैलाश सत्यार्थी जी के जन्मदिवस को सामूहिक रूप से मनाया, इस दौरान गीत संगीत के साथ साथ सभी बच्चों और उनके अभिभावकों ने सत्यार्थी जी के प्रति अपने आभार व्यक्त करते हुए मोहम्मद शाहनवाज जी ने अपने वक्तव्य में कहा कि जिस प्रकार यहां की बच्चियों को आगे बढ़ाने का कार्य सत्यार्थी फाउंडेशन कर रही है, उसका मैं कायल हूं। बच्चे बच्चियों का उत्साह देखकर दिल गदगद हो जाता है। मैं हर वक्त सहयोग के लिए तत्पर रहूंगा। आदरणीय कैलाश सत्यार्थी जी को हमारी ओर से जन्मदिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।अड़सार विद्यालय के शिक्षक श्री ग्यासुद्दीन जी ने कहा कि मैं माननीय कैलाश सत्यार्थी जी को उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हुए जन्मदिवस की बधाई देता हूं। आज इनके प्रयास से ही हमारी बच्चियां पर्दे से निकल कर अच्छे प्रदर्शन कर रही है हमें गर्व है।विद्यालय प्रधानाध्यापक श्री राजेश गोस्वामी ने कहा कि आज हम सभी मिलकर सत्यार्थी जी के 69 वें जन्मदिवस को मना रहे हैं इसी प्रकार हम सभी मिलकर सर के 100वे जन्मदिवस को भी मनाएंगे। भारत के गौरव हैं सत्यार्थी जी। बाबा बैद्यनाथ इनको स्वस्थ रखें यही कामना है।सुरक्षित बचपन दिवस के अवसर पर बच्चियों ने पूरे गांव में मार्च निकाला और जोरदार नारे लगाए।कार्यक्रम को सफल बनाने में कैलाश सत्यार्थी चिल्ड्रंस फाउंडेशन के कार्यकर्ता संदीप कुमार नयन, राजू सिंह, मुकेश मिश्रा, जीवाधर पंडित, इंकज कुमार, रोहित कुमार सहित अन्य उपस्थित रहे।