कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट पटना से /संपूर्ण क्रांति दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह में लोकनायक जयप्रकाश नारायण जी को नमन किया और उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की।CM ने भागलपुर पुल हादसे को लेकर कहा पहले भी एक बार और हुआ था उस संबंध में हमने काफी पहले कहा था जिस को जिम्मेदारी दी गई है अब इतना देर क्यों हुआ है. हमने तुरंत विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया और कहा जा कर देखिए मुझे बहुत तकलीफ है. घटना से अब तक तो वो पुल बन जाना चाहिए था विभाग इस बात को लेकर तत्पर है दोषियों पर कारवाई होगी ओडिसा रेल हादसे को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा हम जब रेल मंत्री थे उस वक्त दुर्घटना के बाद हमने इस्तीफा दे दिया था अटल बिहारी बाजपेई ने हमारा इस्तीफा स्वीकार नहीं किया था लेकिन हमने दोबारा जाकर अपना इस्तीफा सौंपा हमें जब दोबारा रेल मंत्री बनने का मौका मिला तो हमने यह तय किया रेलवे में जो गड़बड़ियां उसको दूर किया जाए और उसके बाद जो काम हुआ उससे रेलवे की स्थितियां सुधर रही है कैसे एक्सीडेंट हुआ उसको देखना चाहिए पहले रेल का बजट अलग से पेश होता था लोकसभा और राज्यसभा के हर सांसद की हम बात सुनते है पहले रेलवे के बजट पर सबकी नजर रहती थी.नीतीश कुमार ने कहा नई केंद्र सरकार को कोई सेंस नहीं है.इस नई सरकार ने तो रेल बजट को ही खत्म कर दिया.यह जो हो रहा है वह अच्छा नहीं लग रहा है.हर बार सदन में रेलवे को लेकर बातचीत होती तो जितने लोग लोकसभा और राज्यसभा के सांसद थे उनकी बातों को सुना जाता.लोगों को रेलवे से कितना फायदा होता था.विपक्षी एकता की बैठक 12 को होने वाली थी.कांग्रेस के आग्रह पर तारीख बदला गया है.अभी तारीख तय नही हुआ है.पुल हादसे को लेकर भाजपा ठहरा रही उपमुख्यमंत्री को दोषी.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा सम्राट चौधरी पर साधा निशाना यह कोई बात है पहले राजद में था फिर जदयू में उसके बाद क्या क्या बोलते है.कोई सेंस है उसको.राज्यसभा सांसद सुशील मोदी पर साधा निशाना पहले जो बिहार का उपमुख्यमंत्री था उसको तो रोज अंड बंड बोलने की आदत है उसको जेपी से कोई मतलब नहीं है उसको बस जगह चाहिए.