निखिल की रिपोर्ट /जदयू के प्रदेश कार्यालय में प्रवक्ताओं के द्वारा प्रेस वार्ता का आयोजन किया गया.जदयू के प्रमुख प्रवक्ता नीरज कुमार सरकार पर हमला बोलते हुए कहां की किस संवैधानिक हक़ से अपने संविधान का विशेष सत्र बुलाया है से पहले कमेटी के बैठक होती है जिसमें पक्ष के नेता मौजूद होते हैं उसके बाद वहां राष्ट्रपति को भेजा जाता है उसके बाद मंजूरी मिलती है आपने कौन सी मंजूरी ली और कब बैठक हुआ आप बताएं देश को वही यह विशेष सत्र उसे दिन बुलाया जा रहा है जिस दिन गणेश चतुर्थी की शुरुआत होती है और उसे दिन आप विशेष सत्र बुला रहे हैं आप हिंदू विरोधी यह लोग खुद हैं यह पाखंडी लोग केवल हिंदुओं के बारे में बात करते हैं लेकिन यह खुद और हिंदुओं की बात करते हैं उनके संसदीय कार्य मंत्री ट्वीट करके जानकारी देते हैं विशेष सत्र के लिए इनके कार्यकाल में सांसद मात्र 45 दिन चला वहीं दूसरे देशों में 150 दिन संसद चलता है और हमारे देश में 70 दिन संसद का नियम है यह लोग पेट्रोल पंप पर भी अपना फोटो लगवा लेते हैं और शौचालय में भी फोटो लगवाते हैं इनको शर्म आती नहीं है पिछले दिनों 56 दिन सदन चला है इंडिया गठबंधन बनने के बाद इनको पेट में दर्द हो रहा है और इंडिया गठबंधन को इन्होंने इंडिया मुजाहिदीन अभी दिन कहा था बीजेपी का प्रदेश अध्यक्ष कहता हो क्यों नहीं 1777 में देश आजाद हुआ यह लोग इस इंडिया के दलाल हैं संविधान के 85 ए ते के मुताबिक संसद समिति की बैठक कब हुई किस समय हुआ यह इनको बताना चाहिए यह लोग भयभीत हैं डरे हुए हैं इसीलिए संविधान की धज्जियां उड़ा रहे हैं.हम लोग घबराने वालों में से नहीं है विशेष सत्र बुलाने का अधिकार संसदीय समिति को है इन तथ्यों की जानकारी सार्वजनिक कीजिए भीमराव अंबेडकर के संविधान को बदलना चाहते हैं तो यह नहीं होगा.