पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा शुक्रवार को दिल्ली में 300 यंग लीडर्स के साथ टाउन हॉल करेंगे। इसे ओबामा फाउंडेशन की ओर से कराया जा रहा है। ओबामा इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात कर सकते हैं। पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति तीन देशों (फ्रांस, भारत और चीन) के दौरे पर हैं। शनिवार को वह चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात करेंगे। शुक्रवार को ओबामा ने फ्रांस में लेस नेपोलियंस समिट में हिस्सा लिया। साथ ही कुछ प्राइवेट मीटिंग भी कीं।
– टाउन हॉल दोपहर करीब 4 बजे शुरू होगा। इसमें ओबामा देशभर से आए 300 यंग लीडर्स और आंत्रप्रेन्योर्स के बीच स्पीच देंगे। इसे Obama.org, फाउंडेश के फेसबुस पेज और यूट्यूब चैनल पर लाइव किया जाएगा।
– एक फेसबुक मैसेज में ओबामा ने कहा, ”मैं भारत के यंग लीडर्स के साथ टाउन हॉल करूंगा। सवाल-जवाब के दौरान वे मुझसे समाज को आगे लेकर जाने के लिए आइडिया शेयर करेंगे। इसमें ओबामा फाउंडेशन क्या रोल निभा सकता है।”
– बता दें कि इसके पहले बराक ओबामा जर्मनी, इंडोनेशिया और ब्राजील में यंग लीडर्स के साथ टाउन हॉल कर चुके हैं।
ओबामा को दिल्ली में मास्क पहनने की सलाह
– दिल्ली में एयर पॉल्यूशन को देखते हुए टाउन हॉल के दौरान ओबामा से मास्क पहनने की अपील की गई है। टाउन हॉल में शामिल होने वाले राजधानी के डाटा साइंटिस्ट अमृत शर्मा ने शुक्रवार को उन्हें ओपन लेटर लिखा। इसमें उन्होंने कहा कि अगर पूर्व अमेरिकी राष्ट्रपति ऐसा करते हैं तो इससे पॉल्यूशन के प्रति जागरुकता पैदा होगी।
– उधर, दिल्ली में एयर क्वालिटी गुरुवार को लगातार 7वें दिन ‘बेहद खराब’ कैटेगरी में रिकॉर्ड की गई। पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड के मुताबिक, गुरुवार को एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) 360 रहा।
जिनपिंग से मिलेंगे ओबामा
– 28 नवंबर को ओबामा के ऑफिस की ओर से कहा गया कि ग्लोबल इकोनॉमी और क्लाइमेट चेंज को लेकर पूर्व राष्ट्रपति और चीन के प्रेसिडेंट शी जिनपिंग के बीच पार्टनरशिप रही है।
12 दिन के एशिया दौरे पर आए थे ट्रंप
– बता दें कि अमेरिका के मौजूदा राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने पिछले दिनों एशिया दौरे पर आए थे। 12 दिन के दौरे में उन्होंने नरेंद्र मोदी, शी जिनपिंग और दुनिया को बाकी बड़े नेताओं से मुलाकात की थी।