कोडरमा: उपायुक्त (डीसी) मेघा भारद्वाज ने जिलेवासियों को होली की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह त्योहार रंग, उमंग और आपसी भाईचारे का प्रतीक है, जिसे सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना चाहिए। डीसी ने लोगों से अपील की कि वे किसी भी तरह के असामाजिक गतिविधियों से दूर रहें और शांति बनाए रखें। प्रशासन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं, ताकि होली का पर्व सुरक्षित और खुशनुमा तरीके से संपन्न हो। उन्होंने कहा कि नशे से दूर रहकर जिम्मेदारीपूर्वक त्योहार मनाना जरूरी है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है। असामाजिक तत्वों पर सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शांति समिति की बैठक कर प्रशासन ने आमजन से सहयोग की अपील की है। किसी भी अप्रिय घटना की जानकारी तुरंत पुलिस या प्रशासन को देने को कहा गया है। डीसी ने जिलेवासियों से आग्रह किया कि वे प्रेम और सौहार्द के साथ होली मनाएं।
