बोधगया, ज्योति गुप्ता -श्री जगरनाथ मंदिर का पट सोमवार से 15 दिनों के लिये बंद कर दिया गया, सोमबार को महास्नान के बाद प्रभु बीमार पर गये है. मंदिर का पट भक्तो के लिये बंद कर दिया गया. पुजारी शंकर शर्मा ने बताया की पूर्णिमा को भगवान को स्नान कराया जाता है. अब 15दिन भगवान को आयुबेद की दवा दी जाएगी फिर रोज उनका ख्याल रखा जायेगा. और श्रद्धलु के लिये पट बंद रहेगा. यह परंपरा सदियों से चला आ रहा है. भगवान को आयुर्वेद का काढ़ा का भोग लगेगा, मानव शरीर पे जितने नियम लागु है, सभी नियन भगवान पे भी लागु है, बोघगया मे ख़ुशी का लहर है,