सुपौल – मरौना प्रखंड के गनौरा स्थित मध्य विद्यालय के प्रांगण में आयोजित किसान चौपाल में किसानों के लिए सरकार द्बारा चलाए जा तमाम दूरगामी योजनाओं कि जानकारी किसानों को दी गयी , कार्यकम का विधिवत उद्घाटन प्रखंड प्रमुख विद्या देवी ने दीप प्रज्वलित कर किया इस दौरान मत्स्य अधिकारी के साथ किसान सलाहकार व क्षेत्र से आय सैकड़ों किसान शामिल हुए , किसान
चौपाल में वक्ताओं ने सरकार द्बारा किसानों के हित के लिए चलाए जा रहे तमाम योजनाओं कि बारीकी से जानकारी दी जिससे किसानों को कम लागत में अच्छी मुनाफा के साथ समय कि भी कम बर्बादी हो जिसमें मत्स्य पालन , पोखर निर्माण , बकरी पालन , मुर्गी पालन , के अलावे प्रधानमंत्री समान निधि योजना डीजल अनुदान सहित आई पीपी बी में खाता खोलने , मुख्य मंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना ,मिनी कीट कि बाबत जानकारियां दी गयी जिसे मौजूद किसानों ने सुनकर लाभ उठाया साथ ही मौजूद किसानों ने कई अन्य जानकारी भी प्रश्न पूछकर कृषि सलाहकार से लिया , मालूम हो कि मरौना प्रखंड के कुछ इलाके कोशी तटबंध के अंदर आ
जाते हैं जिसके चलते किसानों को कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है लेकिन बावजूद इसके जनप्रतिनिधि और प्रशासन के पहल से उपलब्ध संसाधन में किसानों को अच्छी आय मील सके इसके लिए सतत प्रयास किया जाता है .इस मौके पर प्रमुख विद्या देवी के अलावा मत्स्य प्रखंड पदाधिकारी , कृषि सलाहकार विनोद मेहता , ज़फर आलम , सहित सैकड़ों किसान मौजूद थे।
कुणाल कुमार