रजनीकांत कांत की रिपोर्ट /खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स 2021 – 22 में कांस्य पदक जीत नालन्दा के बिहारशरीफ लौटने पर खिलाड़ी को भव्य स्वागत किया गया है। दरअसल बता दे कि खेलो इंडिया कराटे प्रतियोगिता बेंगलुरु के जैन यूनिवर्सिटी में 30 अप्रैल से 2 मई तक आयोजन हुआ था। इस प्रतियोगिता में देशभर के 190 से भी ज्यादा यूनिवर्सिटी के खिलाड़ियों ने भाग लिया था। जिसमे पहली बार नालंदा जिला के तीन खिलाड़ियों का पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी टीम में चयन हुआ था। इस प्रतियोगिता में कराटे खेल को पहली बार शामिल किया गया था। इस दौरान कराटा खिलाड़ी सोजल कुमार खड्गी ने पुरुष एकल कुमिते (-75 के.जी) भार वर्ग में कांस्य पदक जीत लिया। जहाँ वह राज्य ही नही देशभर में जिले का मान बढ़ाने का काम किया है। खिलाड़ी सोजल कुमार खड्गी बिहार के पहले पुरुष कराटे खिलाड़ी है। जिन्होंने खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (कराटे) में पहली बार पदक हासिल किया है।