भले ही बिहार में नई सरकार का गठन हो चुका हो पर अब तक कैबिनेट का विस्तार नहीं हो पाया है। वहीं, ऐसे में कयास यह लगाए जा रहे हैं कि बिहार में सत्ता चला रहे एनडीए गठबंधन में चीजें कुछ ठीक नहीं चल रही हैं। बता दें कि अरुणाचल प्रदेश में जदयू के 6 विधायकों के भाजपा में शामिल होने के बाद से ही राजनीतिक गलियारों में बिहार सरकार को लेकर चली रही सुगबुगाहट काफी तेज हो गई है। बस इसी बीच राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने कहा है कि अगर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को सीएम बना दें, तो पार्टी उनको 2024 में प्रधानमंत्री के लिए समर्थन देगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार भाजपा ने बिहार में ज्यादा सीटें हासिल करने के बाद नीतीश कुमार को मुख्यमंत्री की गद्दी पर अवश्य बैठा दिया है पर नीतीश कुमार को अरुणाचल में हुए घटनाक्रम के बाद इस बात की भनक होनी शुरू हो गई है कि कहीं भाजपा उन्हें पीछे का दरवाजा ना दिखा दे। यही कारण है कि राजद को अब सरकार बनाने की संभावना नजर आने लगी है।
बताते चलें कि यही अहम वजह है कि पूर्व विधानसभा स्पीकर उदय नारायण चौधरी ने मुख्यंमत्री नीतीश कुमार को इतना बड़ा ऑफर दे दिया और कहा कि अगर नीतीश कुमार तेजस्वी यादव को बिहार का मुख्यमंत्री बनाते हैं तो उनको 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री के लिए विपक्षी पार्टियां समर्थन कर सकती हैं।
देखना यह दिलचस्प होगा कि नीतीश कुमार RJD द्वारा दी जा रही ऑफर को स्वीकार करते हैं या नहीं.
प्रिया सिन्हा की रिपोर्ट.