पश्चिम बंगाल के बीरभूम में टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी ने अपनी पदयात्रा निकाली और फिर बाद में रैली को संबोधित किया। बता दें कि ममता बनर्जी ने यहां बीजेपी पर हमला बोला और सीधे चैलेंज दे डाला कि पहले वह बंगाल में 30 सीटें जीत कर दिखाए और बाद में 294 का सपना देखे।
ममता बनर्जी ने आगे कहा कि ‘बीजेपी वाले अब हर हफ्ते यहां आते हैं, फाइव स्टार वाला खाना खाते हैं और ऐसे दिखाते हैं कि आदिवासी के साथ खाना खा रहे हैं… हम 365 दिन गुरुदेव रवींद्र नाथ टैगोर के साथ हैं, लेकिन बीजेपी हर दिन फर्जी वीडियो फैलाकर समाज को बांटने का काम कर रही है…’
ममता बनर्जी ने ना सिर्फ बीजेपी को बल्कि पीएम मोदी पर भी अपना तंज कसते हुए यह कहा कि – ‘किसी ने नया रूप धारण किया है… कभी वह टैगोर बनना चाहते हैं, तो कभी गांधी जी… बीजेपी वाले केंद्रीय एजेंसी और पैसों का इस्तेमाल कर बंगाल में घुसना चाहते हैं…’
बताते चसें कि ममता बनर्जी ने बीजेपी को चुनौती देते हुए यह कहा कि वो पहले 30 सीटें जीत कर दिखाए, 294 का सपना बाद में देखे। और तो और किसानों के मुद्दे पर भी ममता की ओर से बीजेपी को घेरा गया।
प्रिया सिन्हा, चीफ सब एडिटर