सीनियर एडिटर -जितेन्द्र कुमार सिन्हा, पटना, 19 अगस्त ::आज पटना में अंशु फिल्म्स एंड इंटरटेंमेंट और गोल्डन लाइन मोशन पिक्चर्स की भोजपुरी फिल्म ‘नैना चार हो गईल’ का भव्य मुहूर्त संपन्न हुआ।उक्त अवसर पर मुख्य रूप से चुन्नू चौबे, राजेश राजा, शशांक शेखर, प्रेम कुमार, प्रवीण कुमार, शशांक कश्यप, जय शंकर, रंजीत कुमार सिंह, आदर्श केसरी, राज चौबे, सागर उपस्थित थे।फिल्म के लेखक और निर्देशक सर्वज्ञ है, वहीं फिल्म के निर्माता शानू सचिन कुमार हैं। फिल्म की शूटिंग बिहार के चंपारण जिले में होगी, जिसके लिए तैयारियां जोरो शोरों से चल रही है।फिल्म के मुहूर्त के मौके पर निर्माता शानू सचिन कुमार ने बताया कि फिल्म ‘नैना चार हो गईल’ एक नायाब प्रेम कथा है। दो प्यार करने वाले बिछड़ते हैं, लेकिन बिछड़ने के बाद भी वो प्यार जिंदा रहता है और एक दूसरे को भूल नहीं पाते हैं। यही फिल्म की कहानी है, जो बेहद रोमांटिक है। प्यार क्या होता है, इसे फिल्म में दिखाया जायेगा। दोस्ती, प्यार और परिवार की ताकत इस फिल्म की कहानी का मजबूत भाग है। फिल्म में प्यार में इंतजार के महत्व को भी दिखाया जायेगा। उन्होंने बताया कि कहानी मूलतः ग्रामीण परिवेश की है, जहां से फिल्म की कहानी शुरू होती है और 30 साल के इंतजार के बाद प्यार की जीत होती है और प्यार मिल जाते हैं।निर्माता शानू सचिन कुमार ने बताया कि यह बेहद साथ सुथरी फिल्म होगी। फिल्म के गीत – संगीत भी रोमांस के रंग से सराबोर रहेगी। फिल्म में नितिका रायजादा, आरती गुप्ता और सर्वज्ञ मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे। गोल्डन लायन मोशन पिक्चर्स इस फिल्म के को-प्रोड्यूसर हैं। इंडीगौडस कंपनी की होगी फिल्म में म्यूजिक, जिसके संगीतकार प्रेम और प्रवीण हैं।