बालाकोट एयर स्ट्राइक… भला इसे कौन भूल सकता है??? जम्मू एवं कश्मीगर के पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने 26 फरवरी को पाकिस्ताीन के बालाकोट में एयर स्ट्राइक कर आतंकियों के ठिकाने ध्वरस्ति कर दिए थे। वहीं, इस खास योजना में अहम भूमिका निभाने वाले आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल को देश की खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग यानी कि रॉ का प्रमुख बना दिया गया है।
दूसरी ओर आईपीएस अधिकारी अरविंद कुमार को इंटेलिजेंस ब्यूरो यानी कि आईबी का निदेशक बनाया गया है। दिलचस्प बात यह है कि यह दोनों ही 1984 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। भारत सरकार ने दोनों ही अधिकारियों को एक अहम जिम्मेदारी सौंपी है। सामंत गोयल मौजूदा रॉ चीफ अनिल कुमार धस्माना की जगह लेंगे, जो ढाई साल तक रॉ का शानदार नेतृत्व करने के बाद सेवानिवृत्त हो रहे हैं।
सामंत गोयल कौन हैं?
पंजाब कैडर के आईपीएस अधिकारी सामंत गोयल वर्ष 1990 के दशक में पंजाब में उग्रवाद चरम पर थे। बता दें कि उस वक्त सामंत गोयल ने उग्रवाद के खिलाफ कई अभियान चलाए थे और इस पर लगाम भी लगाया था। यही नहीं, पुलवामा आतंकी हमले के बाद सामंत गोयल ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की प्लानिंग भी की थी। पुलवामा में आतंकियों ने सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था, जिसमें 40 से ज्यादा जवान शहीद हो गए थे। इसके बाद भारत ने बालाकोट एयर स्ट्राइक की थी और आतंकियों के ठिकानों को नेस्तनाबूत किया था।
अरविंद कुमार कौन हैं?
आईबी के नए मुखिया अरविंद कुमार की बात करें तो वह बिहार के रहने वाले हैं और उनके पास चरमपंथ से निबटने का अनुभव है। वर्ष 2006 से 2011 तक वह बिहार के आईबी चीफ भी रह चुके हैं। वर्तमान समय में वह आईबी में स्पे2शल डायरेक्टेर कश्मीार का जिम्मां संभाल रहे हैं।
CIN के लिए प्रिया सिंहा, चीफ सब एडिटर की रिपोर्ट