जम्मू-कश्मीर के शोपियां में देर रात से चल रहे एनकाउंटर में सुरक्षाबलों के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। शनिवार सुबह सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का टॉप कमांडर मुन्ना लाहौरी मारा गया है। मुन्ना पाकिस्तान का रहने वाला था। उसके साथ उसका एक स्थानीय सहयोगी भी मारा गया है। सुरक्षाबलों ने इमारत को घेर लिया है और अब तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि एक खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने यह कार्रवाई की गई थी। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों ने इन आतंकियों के पास से युद्धक सामग्री बरामद की है। प्रशासन ने ऐहतियातन इलाके में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी हैं। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शनिवार तड़के सुरक्षाबल खुफिया इनपुट के आधार पर तलाशी अभियान के लिए पहुंचे थे, तभी इन आतंकियों ने फायरिंग कर दी। जिसके बाद पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की।
निखिल दुबे