श्रीनगर, 30 जुलाई जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले में सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड़ में मंगलवार को जैश-ए-मोहम्मद के एक स्वयंभू ‘कमांडर’ समेत दो आतंकवादी मारे गये ।सुरक्षबलों ने अनंतनाग हमले के मास्टरमाइंड जैश कमांडर फैयाज पंजू को एक मुठभेड़ के दौरान ढेर कर दिया है.फैयाज ने 12 जून को अनंतनाग में सीआरपीएफ हमले को अंजाम दिया था. जिसमें पांच सीआरपीएफ के जवान और जम्मू-कश्मीर पुलिस के एसएचओ अरशद खान शहीद हो गए थे.
दरअसल, सुरक्षबलों को मंगलवार दोपहर सूचना मिली थी कि बिजबेहाड़ा इलाके के काथोवोपजान गांव में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं. सूचना मिलते ही सेना, सीआरपीएफ और पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया. सुरक्षाबलों को बीच गिरा देख आतंकियों ने गोलीबारी शुरू कर दी.
इसके बाद सुरक्षाबलों ने भी पोजीशन लेते हुए जवाबी गोलीबारी की. अभी तक सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है. इनमें एक जैश कमांडर फैयाज पंजू भी मारा गया है. सुरक्षाबलों ने दोनों के शव और हथियार बरामद कर लिए हैं. फिलहाल गोलीबारी बंद हो गई है, लेकिन सुरक्षाबलों का तलाशी अभियान जारी है.
निखिल दुबे