राष्ट्रीय मेडिकल आयोग बिल (एनएमसी) के खिलाफ बिहार सहित पूरे देश के डॉक्टर बुधवार को एकदिवसीय हड़ताल पर हैं। डॉक्टरों की हड़ताल के कारण पीएमसीएच में मरीजों और उनके तीमारदारों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। पीएमसीएच में आज हड़ताल के कारण 19 ऑपरेशन टाल दिए गए।
इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (आईएमए) के आह्वान पर 31 जुलाई की सुबह छह बजे से 01 अगस्त की सुबह छह बजे तक निजी एवं सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर हड़ताल में शामिल होंगे। हड़ताल से इमरजेंसी सेवा को मुक्त रखा गया है।
आईएमए, बिहार के अध्यक्ष डॉ. शालिग्राम विश्वकर्मा ने आरोप लगाया कि राष्ट्रीय मेडिकल आयोग बिल पारित किया जाना आधुनिक चिकित्सा के क्षेत्र में एक काला अध्याय होगा।
राज्य सचिव डॉ. ब्रजनंदन कुमार ने बताया कि आईएमए इस बिल का विरोध जारी रखेगा। इधर पीएमसीएच के जेडीए अध्यक्ष डॉ.शंकर ने कहा कि आईएमए का हमलोग समर्थन कर रहे हैं। एनएमसीएच के जूनियर डॉक्टर सांकेतिक हड़ताल पर रहेंगे।
वहीं पटना एम्स के सीनियर रेजीडेंट और जूनियर रेजीडेंट डॉक्टरों ने भी हड़ताल पर रहने का घोषणा की है। पटना एम्स के अस्पताल अधीक्षक डॉ. सीएम सिंह ने बताया कि ट्रामा और इमरजेंसी में सामान्य काम होगा।
पटना :-संजय कुमार