वहीं, दूसरी ओर कश्मीर में मोदी सरकार द्वारा धारा 370 पर उठाए गए कदम से भी पाकिस्तान की बौखलाहट कम नहीं हो रही है। बता दें कि पाकिस्तान इसके बाद से लगातार ही भारत को परेशान करने के लिए कोई ना कोई कदम उठाए जा रहा है। और अब पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में सीजफायर का उल्लंघन कर दिया है। वहीं, भारतीय सेना ने करारा जवाब देते हुए राजौरी सेक्टर में पाक सेना की एक चौकी को और उड़ा दिया है।
गौरतलब है कि सेना से जुड़े सूत्रों की मानें तो पाक की ओर से सीजफायर का उल्लंघन किए जाने के बाद भारत की ओर से जवाबी कार्रवाई शानदार की गई। दरअसल, इस दौरान भारतीय सेना ने राजौरी में पाक की एक चौकी उड़ा दी। हालांकि दुख की बात यह है कि नौशेरा में फायरिंग के समय एक भारतीय जवान शहीद हो गए।
बताते चलें कि शहीद हुए देहरादून के रहने वाले जवान लांस नायक संदीप थापा 35 साल के थे और गोलीबारी में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। वह पिछले 15 साल से वह नौकरी कर रहे थे।
प्रिया सिन्हा ,नई दिल्ली