दरभंगा
नरकटिया गांव जो दरभंगा जिले के किरतपुर प्रखंड के अंतर्गत आता है यहां का जीवन स्तर एक नाव के सहारे चल रहा है 2000 जनसंख्या वाले इस गांव में ना तो एक रोड है और ना ही किसी तरह की आवागमन की सुविधा दो हजार आबादी वाला गांव अभी भी सरकार से स्थानीय सांसद से आस लगाए बैठे हैं यहां की जनता आज 50 साल से किसी तरह अपना जीवन यापन करते हैं यह गांव गेहुआ नदी के तट पर बसा हुआ है जहां जाने के लिए नदी को तैरकर या नाव के सहारे जाना पड़ता है यहां की जनता आज भी बिहार सरकार से विकास की आस लेकर बैठी हुई है
बिजनेस हेड विनय कुमार के साथ जनिश आलम की रिपोर्ट