नई दिल्ली,
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 17 सितंबर को अपना 69वां जन्मदिन मना रहे हैं। हर बार की तरह इस बार भी मोदी गुजरात में बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। यहां मोदी नर्मदा जिले में स्थित सरदार सरोवर बांध का जायजा लेंगे, केवाडिया में एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे और सबसे अहम, अपनी मां हीराबेन का आशीर्वाद लेने जाएंगे। इसके बाद वह केवाडिया पहुंचेंगे। यह जगह नर्मदा जिले में ही पड़ती है। इसके बाद नर्मदा पूजा होगी, जिसका पीएम हिस्सा होंगे। वहां मोदी एक जनसभा को संबोधित भी करेंगे। यह जनसभा 11 से 12 बजे के बीच हो सकती है।बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह से लेकर तमाम केंद्रीय मंत्री, बीजेपी नेता-कार्यकर्ता और विपक्षी दलों के नेताओं ने ट्विटर पर पीएम को बधाई दी है। पीएम मोदी को बर्थडे विश में किसने क्या कहा, आइए आपको बताते हैं:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पीएम मोदी को बधाई देते हुए लिखा, ‘दृढ़ इच्छाशक्ति, निर्णायक नेतृत्व और अथक परिश्रम के प्रतीक देश के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की कंट्री इनसाइड न्युज के तरफ से बधाई.
संपादक के कलम से,