रांची
शहर के शारदा ग्लोबल स्कूल में आयोजित तीन दिवसीय स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता समपन्न हो गई है। इस पूरे प्रतियागिता में 128 स्कूल से आए करीब 1200 खिलिड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया।
गुरुवार यानी कि 3 अक्टूबर को समापन समारोह को आयोजित किया गया जहां मुख्य अतिथि सी.बी.एस.ई. के ऑब्जर्वर श्री अशोक कुमार थे। बता दें कि श्री अशोक कुमार इस अद्भुत खेल ताइक्वांडो के प्रथम अन्वेषक हैं और उन्हीं की देख-रेख में इस पूरी प्रतियोगिता को अंजाम दिया गया।
सी.बी.एस.ई. के ऑब्जर्वर श्री अशोक कुमार ने शारदा ग्लोबल स्कूल द्वारा उपलब्ध करायी गई हर सुविधाओं व स्कूल कर्मचारियों के सहयोग की खूब सराहना की।
साथ ही उन्होंने कहा कि “एक छत के नीचे 128 स्कूल से आए 1200 बच्चों के बीच प्रतियोगिता कराना कोई खेल बात नहीं थी… स्कूल की हर व्यवस्था खाने से लेकर रहने तक का इंतज़ाम काफी बेहतरीन था। यही नहीं, बच्चों के बीच ताइक्वांडो प्रतियोगिता को भी 47 अनुभवी व सीनीयर रेफरी की उपस्थिति में ही कराया गया और किसी भी तरह की कुशासन कहीं नज़र नहीं आई… जो वाकई काबीले तारीफ है।” श्री अशोक कुमार यहीं नहीं रूके… वह शारदा ग्लोबल स्कूल की प्रचार्या डॉ. रंजना स्वरूप और उनकी पूरी स्कूल टीम की उत्साह और सच्ची निष्ठा को देख इतने प्रसन्न हुए कि उन्होंने यह साफ कहा कि सिर्फ इंटर चैंपियनशिप ही नहीं बल्कि शारदा ग्लोबल स्कूल नैशनल चैंपियनशिप को भी आयोजित करने में सक्षम है।
बता दें कि स्वर्ण और रजत पदक हासिल करने वाले खिलाड़ियों का चुनाव सीधे 20 नवंबर, 2019 को होने वाली नैशनल चैंपियनशिप में खेलने के लिए हो गया है। शारदा ग्लोबल की प्रचार्या डॉ. रंजना स्वरूप ने उन सभी स्वर्ण और रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को नैशनल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं दी। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि नैशनल चैंपियनशिप में सिर्फ भारत के ही सीबीएसई स्कूल नहीं बल्कि विदेशों के भी स्कूल इसमें भारी संख्या में हिस्सा लेंगे।
इस खास ईवेंट के पहले दिन जहां अंडर 19 की बालक तथा बालिका वर्ग के बीच प्रतियोगिता हुई, तो वहीं दूसरे दिन अंडर 17 और अंडर 14 की बालक तथा बालिका वर्ग के बीच प्रतियोगिता को अंजाम दिया गया। वहीं, जीतने वाले खीलाड़ियों को स्वर्ण पदक, रजत पदक, कांस्य पदक और साथ ही प्रमाण पत्र द्वारा सम्मानित किया गया।
संजय कुमार