पटना के जेडी वीमेंस कॉलेज की छात्राओं ने सोमवार को सुबह 9:00 बजे बेली रोड जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। छात्राओं के विरोध प्रदर्शन के चलते बेली रोड पर यातायात कई घंटे तक बाधित रहा। स्थानीय लोगों और प्रशासन द्वारा समझाने पर लड़कियां सड़क जाम हटाने को राजी हुईं। इसके बाद छात्राओं ने कॉलेज के गेट पर विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन कर रही छात्राओं की मांग थी कि उनके कॉलेज के कैंपस में लड़कों की एंट्री न हो।जेडी वीमेंस कॉलेज के नए पीजी विभाग में छात्रों के एजुकेशन की व्यवस्था की जा रही है। छात्राएं इसका विरोध कर रही हैं। उनका कहना है कि ऐसा होने पर लड़के कैंपस में आएंगे। इस संबंध में कॉलेज प्रशासन का कहना है कि पाटलिपुत्रा यूनिवर्सिटी के पास अभी अपनी बिल्डिंग नहीं है। इसलिए छात्रों के लिए यहां पढ़ने की व्यवस्था की जा रही है। बिल्डिंग बनने के बाद उन्हें भेज दिया जाएगा। लड़कियों की सुरक्षा से कोई खिलवाड़ नहीं होगा। लड़कों को दो फ्लोर दिया जा रहा है और उनकी एंट्री अलग रहेगी। पर यह मांग लड़कियों को मंजूर नहीं है और जेडी वूमंस कॉलेज पटना की छात्राओं ने लड़कों के इंट्री पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने को कह रही हैं
संजय कुमार