पटना,
बिहार में राष्ट्रीय जनता पार्टी में एक बड़ा फेरबदल हुआ है। पार्टी ने वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद जगदानंद सिंह पार्टी नया प्रदेश अध्यक्ष चुना लिया है। इससे पहले रामचंद्र पूर्वे के हाथों में पार्टी की कमान थी। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पार्टी ने उन्हें निर्विरोध चुना है। कुछ दिन पहले ही रामचंद्र पूर्वे को चौथी बार पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया था। लेकिन अचानक ये फैसला एक बड़े संकेत की तरफ इशारा दे रहा है। बता दें कि रामचंद्र पूर्वे ने कमान हाथों में लेते ही कहा था कि पार्टी लोकसभा चुनाव में 40 लोकसभा सीटों पर जीत दर्ज करने के लक्ष्य लेकर चल रही है। वहीं उन्होंने कहा था कि बिहार का अगला सीएम तेजस्वी यादव ही होंगे। लेकिन बीते रविवार को राजद के संगठनात्मक चुनाव के बीच एक बड़े बदलाव के संकेत मिले। जिसके बाद पार्टी में प्रदेश अध्यक्ष के नामों की सुगबुगाहट तेज हो गई। लेकिन पार्टी तेजी से आगामी चुनाव को तैयारी में जुटी हुई है।
तेजस्वी यादव का भाजपा को लेकर बड़ा बयान तो वहीं दूसरी तरफ बिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के दौरान आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर हमने 2016 में बीजेपी की बात मान ली होती तो आज हम बिहार के मुख्यमंत्री होते और सुशील कुमार मोदी डिप्टी सीएम ही रहते। लेकिन हमने कभी भी अपनी नीति और सिद्धांतों से समझौता नहीं किया है और ना ही आगे करेंगे। तेजस्वी ने कहा कि भाजपा ने भी उन्हें सीएम पद ऑफर किया था। लेकिन उन्होंने मना कर दिया था।
संजय कुमार पटना