पटना :कौशलेन्द्र पाराशर की रिपोर्ट / राहुल गांधी के नाविक (कन्हैया कुमार)आज बिहार पहुंचे.कन्हैया ने कहा अगर देश को बचाना है तो कांग्रेस को मजबूत करना होगा. कांग्रेस नेता कन्हैया ने विपक्ष के प्रवक्ताओं को कहा भक्त चरण दास कौन है एक बार अपने ड्राइंग रूम में बैठे हाईकमान से पूछ लेना.बिहार पहुंचते ही कांग्रेस प्रभारी भक्त चरण दास ने कहां राजद से नहीं है कांग्रेस का गठबंधन. अगला चुनाव अकेले लड़ेगी कांग्रेस. कन्हैया ने कहा कि प्रदेश प्रभारी भक्त चरण दास के कारण ही आज कन्हैया जिग्नेश मेवानी कांग्रेस में हैं। कांग्रेस ने भक्त चरण दास के कारण वेदांता के 50 हजार करोड़ का प्रोजेक्ट बंद कर दिया था। आदिवासियों की जमीन की लड़ाई लड़ रहे थे भक्त चरण दास जी इनका सम्मान कांग्रेस ने किया। बिना नाम लिए तेजस्वी को कन्हैया कुमार ने अहंकारी बताया। रामधारी सिंह दिनकर की कविता पढ़कर उन्होंने विरोधियों को नसीहत दी।उन्होंने कहा कि देश की एकता को छिन्न-भिन्न किया जा रहा है बिहार का पुनर्जागरण करना होगा। जो पार्टी इस देश को आजादी दिला सकती है वही पार्टी इस देश को बचा भी सकती है सामाजिक न्याय के साथ सामाजिक एकता बेहद जरूरी है देश में एकमात्र नेता राहुल गांधी हैं जो हम जैसे नेताओं को बाहर फैला कर स्वागत करते हैं। हम जैसे नेताओं का कोई पारिवारिक बैकग्राउंड नहीं है।कांग्रेस कार्यालय सदाकत आश्रम में कन्हैया कुमार ने कहा कि जब एक परिवार को छोड़कर जब कोई दूसरे परिवार में जाता है तो लोग कहते हैं कि नए परिवार में एडजस्ट होने में दिक्कत होती है, लेकिन मुझे कांग्रेस में कोई परेशानी नहीं हो रही है। सारे चेहरे जाने पहचाने हैं। उन्होंने कहा कि बिहार की भूमि परिश्रम की भूमि है। परिश्रम का आदर्श यह दशरथ मांझी हैं। गुजरात में जन्मे मोहनदास करमचंद गांधी को बिहार ने महात्मा बना दिया था।