दिल्ली,
दिल्ली के निजी स्कूलों की प्रारंभिक कक्षाओं में शैक्षणिक सत्र 2020-21 में दाखिला के लिए प्रक्रिया शुरू होने जा रही है। इसके तहत नर्सरी, केजी व पहली कक्षाओं में शुक्रवार से आवेदन किए जा सकेंगे। स्कूल गुरुवार शाम तक दाखिला के मानदंड अपनी वेबसाइट पर अपलोड करेंगे।राजधानी दिल्ली के निजी स्कूलों की प्रारंभिक कक्षाओं में दाखिला शिक्षा निदेशालय के निर्देशों पर होता है। निदेशालय प्रत्येक वर्ष दाखिला प्रक्रिया कार्यक्रम जारी करने के साथ ही स्कूलों व अभिभावकों के लिए दिशा-निर्देश भी जारी करता है।पिछले साल की तरह इस वर्ष भी निदेशालय ने ऊपरी आयु सीमा निर्धारित की है। नर्सरी के लिए 3 से 4 साल, केजी के लिए 4 से 5 साल और क्लास 1 के लिए 5 से 6 साल उम्र (31 मार्च 2020) की आयु सीमा तय की है।नर्सरी एडमिशन के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 27 दिसंबर है। 10 जनवरी को छात्रों के आवेदन का आंकड़ा स्कूल जारी करेंगे। 16 मार्च को नर्सरी की दाखिला प्रक्रिया समाप्त हो जाएगी।
निखिल दुबे